खरसावां Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के मुखिया सोनामुनी पुरती ने पंचायत के विभिन्न गांवों जरूरतमंद लोगों के बीच रविवार को कंबल का वितरण किया. मुखिया श्रीमती पुरती ने गोंडामारा व सामुरसाई गांव से कंबल वितरण का शुभारंभ किया. इसके बाद 24 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान पंचायत के मुखिया सोनामुनी पुरती ने कहा कि जल्द ही अन्य गांव में भी कंबलों का वितरण कर दिया जाएगा. ताकि बढ़ते ठंड से किसी प्रकार को कोई परेशानी ना हो. मौके पर पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, ग्राम प्रधान संतोष नायक,वार्ड सदस्य यादव नायक, बीर सिंह सोरेन,सामु बोदरा, बसंत महतो सुमित काफी संख्या में लाभुक उपस्थित है.
विज्ञापन