सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज के समीप एक पिकअप वैन खराब हेडलाइट की रौशनी के कारण अंधेरे में पेड़ से टकरा गया. वैन पर तिरपाल लदा हुआ था. पेड़ से टकराने के कारण वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया जिससे चालक शान शर्मा अपनी केबिन में फंस गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने रोड एंबुलेंस के कर्मियो के साथ मिलाकर ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सदर अस्पताल सरायकेला लाया जहां उसका उपचार चल रहा है.
घटना शनिवार की रात करीब 2:30 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चालक शान शर्मा पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. शनिवार को वह अपने WB37E- 1346 संख्या की पिकअप वैन से रेलवे की तिरपाल लाद कर आसनसोल से बड़बिल जा रहा था. आने के क्रम में उसके वैन की हैडलाइट खराब हो गई जिसके कारण वैन पेड़ से टकरा गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क एंबुलेंस कर्मी की मदद से वैन के आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया. फिलहाल चालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.