कपाली/ Afroz Mallik आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा गांव में हुए ताजुद्दीन हत्याकांड मामले की अल्पसंख्यक आयोग ने जांच शुरू कर दी है. आयोग के अध्यक्ष हिदायउल्लाह खान ने इसको लेकर चार सदस्यीय जांच दल का गठन करते हुए रिपोर्ट तलब किया है.
विज्ञापन
सोमवार को दल पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी. साथ ही कपाली नगर परिषद सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठ कर पूरे मामले में अबतक की कार्यवाई की जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा- निर्देश देगी. और जांच रिपोर्ट झारखण्ड सरकार को सुपुर्द करेगी. ज्ञात हो कि ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने पत्र के माध्यम से ताजुद्दीन हत्याकांड की जानकारी आयोग को दी थी. जिसके बाद आयोग हरकत में आया और जांच शुरू कर दिया है.
विज्ञापन