खूंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बड़ागुंटिया पंचायत के बांदा रांगरूई व बारिपी में जरूरतमंद लोगों के बीच जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने शनिवार को 10- 10 कंबलों का वितरण किया.
विज्ञापन
इस दौरान जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि पंचायत से कई लोगों को मुखिया द्वारा कंबल बांटा गया है. वैसे लोग जो कंबल लेने से वंचित हो गए हैं, वैसे लोगों को चिन्हित कर मेरे द्वारा कंबल दिया जा रहा है. ताकि बढ़ते ठंड से लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. मौके पर पंचायत के मुखिया हरि चरण हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र हेम्ब्रम, समाजसेवी बिरसा तियू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन