कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम के निर्देश पर एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल दिया गया. शुक्रवार दोपहर छोटा सेगोई पंचायत अंतर्गत छोटाबांडी गांव निवासी दिव्यांग फुकड़ लोहार कुछ काम से प्रखंड मुख्यालय आया हुआ था. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की नजर दिव्यांग व्यक्ति पर पड़ी. दिव्यांग व्यक्ति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ट्राई साइकिल नहीं होने की बात कही.
विज्ञापन
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया. वही कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा के द्वारा ट्राई साईकिल दिव्यांग व्यक्ति को दिया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती माझी, बेलमति जोंकों, सुमित महतो, तुराम सोय, सिंगराय मुंडा आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन