DESK राज्य में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के बीच राज्य सरकार ने 13 जनवरी तक के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक छुट्टी की घोषणा की है. मगर क्या 13 जनवरी के बाद सभी स्कूल खुल जायेंगे इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं.
विज्ञापन
दरअसल झारखंड का सबसे बड़ा पर्व मकर संक्रांति (टुसु) 14 जनवरी को है. उससे एकदिन पूर्व 13 जनवरी को बॉउडी होता है. मगर सरकारी आदेश के अनुसार कस्तूरबा सहित अन्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के लिए किसी प्रकार का गाइडलाइन नहीं होने के कारण प्रबंधन और अभिभावक दुविधा में हैं. ऐसे में सरकारी आदेश को यदि आधार मान लिया जाए तो इसबार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य आवासीय विद्यालय के बच्चों को इसबार मकर की छुट्टी नहीं मिलने वाली है.
विज्ञापन