राजनगर: थाना अंतर्गत रानीगंज में शुक्रवार देर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास एक बाइक सवार ने ब्रेकडाउन हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे देबाशीष मुखी (19) एवं उसकी मां द्रौपदी मुखी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों राजनगर के कृष्णपुर निवासी हैं.
घटना के आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आने पर घायलों को बाइक पर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. इस दौरान राजनगर सीएचसी प्रभारी का भी नकारात्मक रवैया देखने को मिला. जहां 108 एम्बुलनेस के अनुपलब्ध होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें फ़ोन कर सूचना दी मगर उन्होंने फ़ोन कट कर दिया.
बता दें कि ब्रेकडाउन हाइवा संख्या JH01AL- 2852 सड़क के किनारे घने अंधेरे में खड़ी थी. जिसके पीछे ना ही रिफ़ेल्क्टर लगी थी और ना ही इंडिकेटर लाइट थी. सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या JH05W- 1870 को अपने कब्जे में ले लिया. उधर एक्सीडेंट होते ही ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया.