सरायकेला Report By Pramod Singh जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतुल्य जीवन परवाह अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बताया कि 60 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं तेज गति और लापरवाही के कारण होती हैं.
कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा के मुख्य बिंदुओं, स्कूल बस सेफ्टी और चालान संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से सड़क हादसों को रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और पड़ोसियों को भी इन नियमों के बारे में जागरूक करें.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि घर से बहार निकलते ही आपको सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही ट्रैफिक के पूरे नियम को अपनाना चाहिए. इसके साथ ही रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह द्वारा हिट एंड रन के बारे में अवगत कराया गया. जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन आवर में अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु दो हजार रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है. इस योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है. उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत दो हजार एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके. साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके. इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया. किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर दो लाख एवम गंभीर रूप से घायल होने पर पचास हजार का प्रावधान है. इस अवसर पर यातायात नियमों की जानकारी वाली परिवहन पुस्तिका का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, रवि प्रसाद एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार शामिल थे.