जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत बांसपहाड़ी स्थित
गोविंदपुर- साहेबगंज स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी निवासी जॉनसन मरांडी अपने घर से चुड़ा कुटाने के लिए पबिया गया था. जहां से वह अपने पल्सर बाइक से अपने घर बांसपहाड़ी गांव लौट रहा था. इसी दौरान बांसपहाड़ी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मारकर फरार हो गया. जिसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के अलावे नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा- बुझाकर मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहयोग करने के बाद हिट एंड रन के अलावे सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिलाने का अश्वासन देकर करीब 2 घंटे के बाद सड़क जाम हटवाया. वही मंत्री ने कहा कि लोगों की मांग है कि यहां पर डिवाइडर बनाया जाए इस दिशा में पहल होगी. उन्होंने लोगों से हेलमेट और यातयात नियमों का पालन करते हुए यात्रा करने की अपील की.