सरायकेला: जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध जिला पुलिस का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर गुरुवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में कुल 15 एकड़ भूमि में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसके साथ ही जिले में एक फसली खेती सत्र 2024- 25 में इस साल अबतक जिला पुलिस ने रिकॉर्ड 138.78 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने का कीर्तिमान बनाया है. वहीं यह सिलसिला जारी है.
गुरुवार को दलभंगा ओपी एवं कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूहातू गांव के लिपीजारी टोला में करीब 7 एकड़ में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया. इसी तरह ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हूटूप गांव में करीब 08 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह अभियान तबतक जारी रहेगा जबतक अवैध अफीम की खेती कर रहे किसान पारंपरिक खेती का रुख नहीं करेंगे. उन्होंने अफीम की अवैध खेती कर रहे किसानों से तत्काल इसकी खेती को बंद कर पारंपरिक खेती अपनाने की अपील की है. कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेने की अपील की.