आदित्यपुर: नगर निगम के तुगलकी फरमान से पूर्व पार्षदों में नाराजगी व्याप्त है. दरअसल इनकी नाराजगी की वजह निगम का एक आदेश है, जिसमे प्रशासक रवि प्रकाश द्वारा एक नोटिस सभी निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को भेजा गया है जिसमें निर्देश दिया गया है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने वार्ड में निर्मित सामुदायिक भवन और वार्ड विकास केंद्र की चाबी यथाशीघ्र नगर निगम कार्यालय को सौंप दें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसी को लेकर कई निवर्तमान पार्षदों ने नाराजगी जताई है. यहां बताते चलें कि कुछ वार्डों में ही वार्ड विकास केंद्र बना है. साथ ही निगम प्रशासन इससे भलीभांति अवगत है कि किस वार्ड के वार्ड विकास केंद्र और सामुदायिक भवन की चाबी किसके पास है. बावजूद इसके व्यक्ति विशेष को नोटिस जारी करने के बजाय निगम प्रशासन द्वारा सावर्जनिक रूप से सभी 35 वार्डों के निवर्तमान पार्षदों, मेयर व उप महापौर को नोटिस जारी कर नया बखेड़ा मोल ले लिया है. इस आदेश को पूर्व पार्षदों ने निगम का तुगलकी फरमान बताया और गोलबंद होकर इस आदेश के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत करने की बात कही है.