चाईबासा Report By Jayant Pramanik जिले के सुदूरवर्ती गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में टाटा स्टील फ़ोउडेशन, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और झारखंड सरकार की ओर से बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य सहिया, सेविका, एएनएम, एवं मानसी मित्र के साथ स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद जोबा माझी उपस्थित हुईं.
सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की मुख्य बिंदु
माता और शिशु मृत्यु को कम करना, किशोर स्वास्थ्य में विशेष ध्यान देते हुए, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोर- किशोरी को जोड़ना, गृह आधारित देख- भल हेतु सहिया का कौशल और ध्यान वर्धन करना, धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु सहिया, ANM आंगनबाड़ी सेविका और मानसी के बीच बेहतर समाजशय स्थापित करते हुए चर्चा किया गया.
ये रहे मौजूद
मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, सोनुआ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo देवी प्रसाद हांसदा, प्रोग्राम एडवाइजर अनुपम सरकार, पर्यवेक्षक एलएस सावित्री हेंब्रम, मानसी पल्स तीन जिला के डीडीडीसी मंजुला गुड़िया, रवि रंजन कुमार, बारजो सोरेन, जिला समन्वयक वेश बुढ़ियूली, सरायकेला जिला समन्वयक पुष्पा मुर्मू, प्रोग्राम मैनेजिंग सर्वसाची मंडल, जिला परियोजना सहायक उत्तम अमर पूर्ति, पूर्वी सिंहभूम जिला परियोजना सहायक राहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक सुबोध सिरका, राकेश उरांव, गणेश सोय, पोखन अगरिया, मगरा सुरीन, एवं तीन प्रखंड सोनुआ, गुदड़ी, गोइलकेरा के मानसी मित्र उपस्थित थे.