SARAIKELA POLICE सरायकेला: पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान का असर दिखने लगा है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती लखनडीह गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की. बैठक में अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्णय लिया.
बुधवार को ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा कर अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही ग्रामसभा में इनके द्वारा आगे से अफीम की अवैध खेती नहीं करने का निर्णय लिया गया. अवैध अफीम के खिलाफ जागरुकता अभियान एवं लगातार पुलिस द्वारा अवैध अफीम के पौधों को नष्ट कर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के कारण पूर्व में नक्सल प्रभावित रिडिंग पंचायत के रायजामा गांव के पहाड़ी क्षेत्रों में लगाए गए अफीम खेतों से मोह भंग होने लगा है. इस कारण पूर्व से लगे अफीम के खेतों में बड़े- बड़े घास आ गए है जिससे अफीम के पौधे स्वतः ही नष्ट हो रहे है. वहीं कई खेतों में पानी नहीं देने के कारण भी अफीम के पौधे नष्ट हो रहे है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से लोग प्रभावित हो रहे है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार व आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अवैध रुप से की जा रही अफीम की खेती को विनष्ट करने के साथ- साथ लोगो को अफीम की खेती व बिक्री निषेध पर जागरुक भी किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच वैकल्पिक खेती के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों में अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरुकता आयी है. अफीम की खेती कानूनन व सामाजिक तौर पर भी अपराध है.
देखें video