कांड्रा Report By Bipin Varshney बढ़वार को सरायकेला जिले के कांड्रा वन विभाग के विश्रामागृह में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. जिसमें गम्हरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पुत्र सीमल सोरेन शामिल हुए. मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया.
मिलन समारोह में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने इस तरह के आयोजन कि सराहना की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से परस्पर संबंधों में मजबूती आती है. साथ ही क्षेत्र के विकास पर चर्चा भी की एवं नव वर्ष में नए संकल्प के साथ बेहतर काम करने की भी बातें कहीं. इस मौके पर राम हांसदा, जिप सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, उपमुखिया रीना मुखर्जी, ग्राम प्रधान दिलीप मंडल, पूर्व प्रमुख रामदास टुडु, सोनाराम माझी, ललबाबू महतो, बप्पा पात्रो, किरण करवा, वार्ड सद्स्यों के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मांझी बाबा और ग्राम प्रधान मौजूद हुए.
बाईट
अभय कुमार द्विवेदी (बीडीओ- गम्हरिया)