सरायकेला: जिले के तीन थानों को नया थानेदार मिल गया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गम्हरिया, कांड्रा और ट्रैफिक थानेदारों की प्रति नियुक्ति कर दी है. तीनों को तत्काल चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है.
विज्ञापन
इस कड़ी में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कुणाल कुमार (2012 बैच) को गम्हरिया, विनोद मुर्मू (1994 बैच) को कांड्रा और चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर रहे अजय तिवारी (1994) को ट्रैफिक थानेदार बनाया गया है. मालूम हो कि तीनों थानेदारों को चाईबासा भेजे जाने के बाद से तीनों थाना करीब एक पखवाड़े से खाली पड़े थे. इनकी प्रतिनियुक्ति होने के बाद सभी अटकलों और कयासों पर विराम लग गया है.
विज्ञापन