bokaro-cbi-raid बोकारो: सीबीआई ने दी दबिश; नगर सेवा भवन के अलॉटमेंट सेक्शन को खंगाला; वेल मार्क अस्पताल से संबंधित दस्तावेज जब्त; कई अधिकारियों से चल रही पूछताछ
Jharkhand Bokaro CBI Movement बोकारो: सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बोकारो में दबिश दी है. यहां बोकारो स्टील के नगर सेवा भवन में सीबीआई की टीम ने पहुंचकर अलॉटमेंट सेक्शन में कागजातों को खंगालने का काम किया है.
विज्ञापन
इस दौरान नगर सेवा भवन के उप महा प्रबंधक कुंदन कुमार से भी कई जानकारी सीबीआई के अधिकारियों ने हासिल की है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने बोकारो स्टील द्वारा मैपिंग कराए गए पांच हजार अवैध आवासों को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान जमीन अलॉटमेंट और जमीन के अवैध अतिक्रमण की भी जानकारीसीबीआई अधिकारियों ने ली है. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने बोकारो नया मोड़ स्थित वेल मार्क हॉस्पिटल के कागजात को भी जप्त किया है. इस कार्रवाई के बाद बोकारो स्टील के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई की टीम ने सेक्टर 4 इलाके में एक आवास में पहुंचकर घर में रह रहे लोगों से भी जानकारी ली है.
बोकारो: खबर झारखंड के बोकारो से है. जहां हरला थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के पास सीबीआई के अपराध अनुसंधान इकाई की टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. उधर सूचना मिलते ही हरला थाने की पुलिस मामले की जांच…
बोकारो: जिले के सेक्टर 4 स्थित 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालय में बुधवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इनकम टैक्स के अधिकारी कागजातों की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि कार्यालय के अंदर आधा दर्जन अधिकारी मौजूद…
बोकारो: भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह सोमवार को बोकारो पहुंचे. जहां बोकारो परिसदन में श्री सिंह ने आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के तहत चल रही योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया. मंत्री ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ…