दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 5 फरवरी को एक चरण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. EVM से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं. हम अब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते. VVPAT प्रणाली वाली EVM मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है. पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं सर्द मौसम में दिल्ली की राजनीति गर्म हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने ईसी के निर्णय का स्वागत करते हुए चुनावी तैयारी में जुट गए हैं.