चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशन में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का की मौजूदगी में समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस अवसर पर बताया गया कि जागरूकता रथ रवाना के साथ ही सड़क सुरक्षा माह- 2025 प्रारंभ हुआ है. इस दौरान जनवरी माह में पूरे जिले में प्रचार- प्रसार के विभिन्न माध्यमों से आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के आंकड़ों को कम करना, दुर्घटनाग्रस्त परिवार को मदद करना एवं दुर्घटना ना हो, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक करना है. सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, फुटबॉल/ क्रिकेट टूर्नामेंट, पतंग फेस्टिवल आदि का आयोजन कर आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, इसके साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्तियों को मिलने वाली सरकारी मुआवजा की जानकारी से भी आम लोगों को अवगत करवाया जाएगा.