पलामू: जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत डंडार के मजदूर किसान कॉलेज में दो दुर्लभ प्रजाति के उल्लू पाए गए है. कॉलेज के शिक्षकों ने उल्लू को देखकर वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू का रेस्क्यू किया.
उल्लू को पलामू टाइगर रिजर्व में सौंपने की जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि दोनों उल्लू हिमालयन नस्ल की है. जिले में इस नस्ल की उल्लू पहली बार देखी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर किसान कॉलेज में शिक्षकों ने दो उल्लू को उड़ते हुए देखा. अंजान पक्षी देखकर इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी. सूचना मिलने पर कुंदरी के वन क्षेत्र पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद एवं वनरक्षी दीनानाथ शर्मा मौके पर पहुंचे और कॉलेज के शिक्षकों के साथ मिलकर उल्लू का रेस्क्यू किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि उल्लू को पलामू टाइगर रिजर्व में सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह का उल्लू पलामू जिले में देखा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय और बाहरी उल्लू की शारीरिक बनावट अलग- अलग होते हैं. संभावना है कि दोनों उल्लू भटक कर यहां आ गए होंगे. उनकी शारीरिक संरचना से पता चलता है कि दोनों ठंडे प्रदेश में पाए जाने वाले उल्लू हैं. उन्होंने हिमालयन उल्लू होने की संभावना व्यक्त की है.