रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने रांची सदर अंचल अधिकारी मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े किसी मामले में सदर सीओ मुंशी राम ने रिश्वत की मांग की थी. हालांकि सामने वाला व्यक्ति रिश्वत देने को तैयार नहीं था. रिश्वत नहीं मिलने पर सदर अंचल अधिकारी मुंशी राम द्वारा जमीन से संबंधित करने से मना कर दिया गया.
विज्ञापन
उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची कार्यलय में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा शिकायत की जांच करते हुए जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एसीबी की टीम सीओ को अपने साथ ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
विज्ञापन