लोहरदग़ा: जिले के कुडू थाना अंतर्गत जामुनटोली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पुआल में जलने से मौत हो गई. घटना बुधवार एक जनवरी देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने पूरी तरह जले शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार की सुबह जामुनटोली में विनय साहू की जनवितरण दुकान के बगल में रखे चारो भगत के पुआल के टाल में एक जला हुआ शव लोगों ने देखा. जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई. शव की पहचान कुडू अखराटोली निवासी स्व. विजय उरांव के पुत्र पंचम उरांव (48) के रूप में हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि आग तापने के क्रम में यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के भाई प्रभु उरांव ने बताया कि पंचम पढ़ा लिखा व्यक्ति था. उसने रांची में रहकर इंटर तक कि शिक्षा ग्रहण की थी. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचम ने नशे के चक्कर मे पड़कर अपनी गृहस्थी बर्बाद कर ली थी और नशे की लत के कारण ही वर्षों पहले उसकी पत्नी भी अलग हो गयी थी. जिसके बाद से वह बस स्टैंड में ही रहकर लोगों की दुकानो में साफ- सफाई का काम करता था. हालांकि वह बस स्टैंड से जामुनटोली क्यों और किसके साथ गया था इसकी पुष्टि नही हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.