जमशेदपुर: पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के मानगो इलाके से कचरा उठाव नहीं किया जा रहा है, जिस कारण मानगो की सड़को से लेकर गली- मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. आलम ये हो चला है कि मेन रोड की सड़कें कचरों से आधी ढक चुकी है. इसके बदबू से आस- आप के घरों में रहना मुश्किल हो गया है. कुछ दिनों बाद यह भयावह रूप धारण कर बीमारियों को जन्म देना शुरू कर देगा.
इसको लेकर आजाद समाज पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी ने इस समस्या के लिए स्थानीय विधायक और नगर निगम प्रशासन को दोषी ठहराया है. इन्होंने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी चुनाव के पहले भी जनता के मुद्दों के साथ खड़ी थी और आज भी खड़ी है, और पूरी ईमानदारी से जनता के समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत है. कहा कि अगर अगले 3 दिनों में मानगो की सड़को पर फैले कचरों को नही उठाया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे और मानगो नगर निगम के कार्यालय के सामने सारे मानगो के कचरे को फेकने का काम करेंगे और जनता के हित में उन्हें गंदगी और बीमारी से बचाने के लिए सड़क पर आंदोलन करेंगे.
आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जिला प्रभारी परवेज़ खालिद, ज़िला अध्यक्ष धीरज मुखी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, प्रदेश संगठन सचिव नईम खान, प्रदेश सचिव संत लाल रविदास, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जिब्रान आज़ाद, जुला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, ज़िला युवा अध्यक्ष मज़हर खान, युवा उपाध्यक्ष फैय्याज अहमद, युवा सचिव वासिम अहमद, युवा सचिव कैफ, एजाज़ आलम, मौलाना अलाउद्दीन समेत पार्टी के कई नेतागण उपस्थित थे.