कुचाई/ Ajay Kumar कुचाई के अरूवां पंचायत अंतर्गत जोड़ासारजोम में मंगलवार को आदिम जनजाति बहुल गांव में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इस ग्रामसभा में प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया.
जिसमें मनरेगा, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, वृद्वा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आधार कार्ड, आबुआ आवास योजना, स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज, जेएस एल पीएस आदि विभागों के स्टाॅल लगाकर योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
इस दौरान बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि जहां आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोग निवास करते हैं,उन्हे विशेष ग्राम सभा के माध्यम से स्टॉल लगाकर उनके परिवारों में कम्बल, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्वा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आधार कार्ड, आबुआ आवास योजना सहित सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. इस दौरान सीओ सुषमा सोरेन, मुखिया सरस्वती मिंज, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीपीएम रमेश द्विवेदी, सहायक अभियंता गणेश कुमार महतो, कोर्डिनेटर पंकज कुमार, बीना बांकिरा, कनिया अभियंता सुमित कवि, कनिया अभियंता पियूष कुमार, पशु चिकित्सक डॉ मोनिका माझी, बीटीएम राजेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ मार्डी समेत कृषि, शिक्षा,बैक प्रबंधक, विधुत विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.