सरायकेला/ कुचाई Report By Pramod Singh पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर मंगलवार को कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम चाटुहासा, पड़ेया एवं मुटूगोड़ा गांव के लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दलभंगा ओपी प्रभारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को हिन्दी एवं मुण्डारी भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई.
इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से लेकर बिक्री करना कानूनन अपराध है. ग्रामीणों को समझाया गया कि अफीम व पोस्ता की खेती न करें. इसको लेकर कानून में सजा का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने के साथ- साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सब्जी समेत रबी की खेती करेंगे, तो इसमें पुलिस- प्रशासन भी सहयोग करेगी. साथ ही शराब के दुष्प्रभाव एवं डायन- बिसाही से संबंधित जानकारियां भी दी गई.