सरायकेला Report By Pramod Singh शहीद दिवस के अवसर पर 1 जनवरी को खरसावां के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले में नो एंट्री लागू किया है. इस दौरान प्रातः 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक नो एंट्री जोन में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है. जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सरायकेला, एसडीपीओ सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक, उप समाहर्ता एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों को भी भेजा गया है.
विभाग द्वारा जारी नो एंट्री के तहत सरायकेला बिरसा मुंडा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक, आमदा राजखरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से प्लस टू हाई स्कूल खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक एवं रड़गांव से कोरसे मुंडा चौक तक प्रातः 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक नो एंट्री लागू किया गया है.