खरसावां: प्रखंड के पदमपुर गांव में सुण्डी मंडल समाज की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के कक्षा 3 से लेकर 10 तक के 355 विद्यार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के साथ- साथ भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं संस्कृति ज्ञान आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
समाज के वक्ताओं ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना, नारी शिक्षा को बढ़ावा देना, उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करना, बच्चों का समाज के प्रति अपनी भागीदारी और उत्तरदायित्व के बोध को जगाना है. इसके बाद सभी बच्चों को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया. वही सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देखकर प्रोत्साहित किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार मंडल, शुक्र मंडल, प्रभाकर मंडल, अजय कुमार मंडल, रत्नाकर मंडल, अश्वनी कुमार मंडल, शिव शंकर मंडल, नरेश कुमार मंडल, सुजीत कुमार मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, विनोद कुमार मंडल, हेमंत कुमार मंडल समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.