सरायकेला: एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. साल की समाप्ति एवं नववर्ष को देखते हुए जिले में शांति एवं विधि- व्यवस्था बनाये रखने हेतु “प्रहरी” पहल के सभी थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी हेतु चिह्नित विभिन्न क्लस्टरों के कुल 87 अड्डेबाजी स्थलों पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया.
इसमें दोनों एसडीपीओ, सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, पीसीआर, थाना पेट्रोलिंग एवं टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद रहे. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अड्डेबाजी से संबंधित सूचना जिला पुलिस के व्हाट्सएप्प नम्बर 9798302486 पर दी जा सकती है. पुलिस द्वारा सूचना के सत्यापनोरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिले वासियों से बेखौफ होकर नए साल का आनंद उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्त्पर है.