गया/ Pradeep Ranjan पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग पासपोर्ट बनाने के नाम पर लोगों से ठगी का कार्य कर रहे हैं, जिसके बाद साइबर डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित एक मकान में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान कुछ लोग भागने लगे, जिन्हें पीछा कर गिरफ्तार किया गया. कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिनमें मुख्य सरगना जमील अख्तर जो कि जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इसके साथ विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमुल हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही रांची के रहने वाले मोहम्मद कैमुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके इनके पास से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, 15 रजिस्टर, 3 मोटरसाइकिल सहित कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग आम लोगों का डाटा चोरी कर कॉल सेंटर बनाकर उन्हें फोन करते थे और गलत तरीके से उन्हें पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने की बात करते थे और उनसे पैसे की ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.