सरायकेला/ Pramod Singh पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं उनके पास से 14 लाख का चावल (800 बोरा) भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र के चंद्रकांत धनप्पा धनाशेट्टी, ओडिसा के विक्की रजक, जमशेदपुर का मो. वसीम अंसारी एवं सरायकेला- खरसावां जिले का पप्पू हुसैन शामिल है.
जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने बताया कि एलिजा ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कांड्रा भोलाडीह निवासी उस्मान खान ने सरायकेला थाना में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन के कहा गया था कि 14 दिसंबर को गाड़ी संख्या CGO8AX- 9045 गाड़ी से 40 टन चावल को ट्रांसपोर्ट के मध्यम से विशाखापत्तनम भेजा गया था, किंतु उक्त गाड़ी द्वारा समय पर डिलिवरी नही दिया गया. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि फर्जी नंबर का वाहन, ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी आधार कार्ड दिखाकर विश्वास में लेकर इनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 14 लाख रुपए कीमत की 800 बोरा चावल का गबन किया गया है. घटना के बाद थाना में मामला दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल वाहन व उसके चालक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से गबन किया गया 800 बोरा चावल भी बरामद कर लिया गया है.
बरामद समान
घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल, घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल ट्रक, 800 बोरा चावल एवं ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट.
छापामारी दल में शामिल सदस्य
छापामारी दल में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, पुअनि रामरेखा पासवान, पुअनि रमन कुमार विश्वकर्मा, हवलदार राजेश राव, आ. 360 बॉबी कुमार झा, आ. 645 अनिल कुमार दास एवं आ. 264 अरुण कुमार महतो शामिल रहे.