सरायकेला/ Pramod Singh आदिवासी हो समाज महासभा, युवा महासभा, मानकी मुंडा संघ एवं आंदोलनकारी मंच की ओर से सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मीडिया को संबोधित करते हुए विष्णु बानरा ने कहा कि आगामी 1 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा खरसावां के गोलीकांड के शहीदों को पुष्पांजलि (दिरी दुल सुनुम) अर्पित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में आदिवासी हो समाज 1 व 2 जनवरी को किसी भी प्रकार का कोई पिकनिक व भोज पार्टी का आयोजन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न आदिवासी संगठनों को मिलाकर राष्ट्रीय कोल सेना का गठन किया गया है जिसकी औपचारिक घोषणा 1 जनवरी को किया जाएगा. राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष पद के लिए विष्णु बानरा, आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया गणेश गागराई को संरक्षक, मानकी मुंडा संघ के जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा को जनरल सेक्रेटरी एवं सुन्दर बानरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
विष्णु बानरा ने कहा कि राष्ट्रीय कोल सेना में एक लाख सदस्यों को जोड़ना हमारा लक्ष्य है. यह सेना समाज में अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी. मौके पर आंदोलनकारी मंच के राजकिशोर लोहार सहित आदिवासी संगठनों के अन्य सदस्य मौजूद थे.