गया/ Pradeep Ranjan शहर के विजन प्लस एकडेमी का दूसरा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास तरीके से मनाया गया, इस दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो उठे.
इस मौके पर विजन प्लस एकडेमी के डायरेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज स्कूल का दूसरा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है, जहां बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. खासकर बच्चों के द्वारा गीत, संगीत एवं मृत्यु की प्रस्तुति की गई है, जिसे देखकर अभिभावक काफी खुश हुए है, वही बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है, ताकि उनका उत्साहवर्धन हो.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था दी जाए ताकि वे अपने जीवन के मुकाम को हासिल कर सके. इसके लिए स्कूल के शिक्षक भी बच्चों पर कड़ी मेहनत करते हैं. यही वजह है की आने वाले बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रथम वार्षिकोत्सव के समय काफी कम बचे थे, जबकि दूसरे वार्षिकोत्सव में बच्चों की संख्या लगभग 300 के आसपास हो गई है. यह दर्शाता है की लगातार स्कूल का ग्रोथ बढ़ता जा रहा है.
video
वहीं मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने भी बच्चों के संस्कृति कार्यक्रमों को खूब सराहा. अभिभावकों का कहना था कि छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा जो प्रस्तुति की गई है, वह अपने आप में काफी आकर्षक है.
बाइट
शैलेश कुमार सिंह (प्रोपराइटर- विजन प्लस एकडेमी)