DESK इस वक्त बड़ी राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रही है. जहां ओड़िशा के राज्यपाल और झारखंड के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि रघुवर दास के इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया गया है. रघुवर दास की जगह मिजोरम के राज्यपाल डॉक्टर हरी बाबू कांभांपती को ओड़िशा का नया राज्यपाल बनाया गया है.
बताया जाता है कि रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. मालूम हो कि जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है और वे अब केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं. इस कारण भाजपा लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज कर रही थी. रघुवर दास को ही बेस्ट ऑप्शन मानते हुए उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रघुवर दास एक बड़े बैकवर्ड चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. इस कारण उनको सबसे ऊपर रखा गया है. पहले वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उसके बाद मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. उसके बाद वे राज्यपाल बनाए गए. उनकी बहू पूर्णिमा दास जमशेदपुर पूर्वी से विधायक है. मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तैयारी में रघुवर दास है.