सोनुआ: चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को 6 घंटे के मेगा ब्लॉक के दौरान सोनुआ रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के बीच फुट ओवरब्रिज की लॉन्चिंग का कार्य किया गया. इस दौरान नये फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेल कर्मियों द्वारा हैवी क्रेन की सहायता से तैयार गार्डर को लगाया गया.
मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने भी सोनुआ स्टेशन पहुंचकर इस निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने रेल अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया.
मौके पर डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने बताया कि सोनुआ स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का लॉन्चिंग किया गया है. फुट ओवरब्रिज में अन्य कार्य भी जल्द कर लिये जायेंगे. जिसके बाद फुट ओवरब्रिज रेल यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सोनुआ स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने की बात कही.