गुदड़ी/ Jayant Pramanik मंगलवार लगभग सुबह 4 बजे चार जंगली हाथियों के हमले से पोड़ाहाट गिरगा वन प्रक्षेत्र रनिया व गुदड़ी प्रखंड सीमावर्ती क्षेत्र के टोमडेल पंचायत के गीतीलउली गांव में एक बुजुर्ग महिला बुधनी सुलांकी की मौके पर ही मौत हो गई.
विज्ञापन
घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार सुबह महिला अपने घर से बाहर निकली थी. तभी एक जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर गिरगा वन प्रक्षेत्र के कर्मियों ने मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को तत्काल बीस हज़ार नगद सहायता राशि उपलब्ध कराया. वहीं मौके पर प्रभारी फॉरेस्ट कुंवारी सिंह सुण्डी, श्याम लाल बोदरा, आनंदपुर प्रक्षेत्र से वन रक्षी पवन सिंह सरदार, होम गार्ड व अन्य वन कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन