सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को ”सुशासन सप्ताह ” के समापन के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, आईटीडीए आशीष अग्रवाल, अपार उपाय जयवर्धन कुमार समेत जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि शिकायत के तर्ज पर जो भी समस्या आपके विभाग में या आपके कार्यालय को प्राप्त होती हैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ समाधान करें ताकि संबंधित व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि निश्चित समयावधि में समस्याओं को दूर करना ही गुड गवर्नेंस का उदाहरण है.
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मेरी पूरी टीम कार्य निष्ठा के साथ काम करती हैं और आगे भी करेंगी. विभाग में इस तरह के बहुत ऐसे कार्य किए हैं जो गुड गवर्नेंस का बेहतर उदाहरण है. उन्होंने कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए. उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसी समस्या है जिसे तत्काल समाधान नहीं मिल पाता है उसके त्वरित निष्पादन के लिए आपस में समन्वय बनाकर निष्पादन सुनिश्चित करें. कार्यशाला के दौरान उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी- अपनी बात रखी.
जानकारी हो कि, 19 से 23 दिसंबर तक जिले भर में सुशासन सप्ताह मनाया गया. इस दौरान शिविर का आयोजन कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई. साथ ही, योजना से उन्हें लाभान्वित भी किया गया.