खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बासाहातु में युवा विकास संघ की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो गई. जिसका उद्घाटन खरसावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी संजय जारिका ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.
विज्ञापन
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीजे बुरू हो एवं जीएस मरांगसाई के बीच खेला गया. इस दौरान संजय जारिका ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 27 दिसंबर को होगी. मौके पर दर्शन हाईबुरू, राजेंद्र तांती, मंजीत हाईबुरू, जीवन होनहागा, रंजीत प्रधान, भरता सोय, मिचराय सामंत, तुरी चांपिया, लोदो जामुदा आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन