कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत मानकी- मुंडा सभागार में मंगलवार को पेसा दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता सुजन सोय ने किया. वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम शामिल हुए.
इस दौरान बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि आज कई जगहों पर पेसा कानून दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन आज भी आदिवासी समाज अपने अधिकारों से वंचित है. उन्होंने कहा कि संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल क्षेत्र के आदिवासियों के लिए 24 दिसंबर का दिन बेहद खास है. क्योंकि 1996 में इसी दिन केंद्र सरकार ने प्रोविजन ऑफ़ द पंचायत एक्ट 1996 नाम से गजट प्रकाशित किया था. तब से इस कानून के तहत मिले अधिकार को पाने के लिए आदिवासी संगठन कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. मौके पर प्रेम सिंह सोय, गणेश भूमिज, सुखराम सोय, लक्ष्मण हेम्ब्रम, बनवारी लाल सोय,राज मोहन गुंदवा,रासाय सोय, गुरुचरण सरदार सुमित काफी संख्या में मुंडा उपस्थित थे.