कुचाई/Ajay Kumar प्रखंड के चौक परिसर में मंगलवार दोपहर को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय युवक ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया.जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी धरनीधर महतो 55 वर्षीय कुचाई चौक में अपने दुकान में टेलर का कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक धरनीधर महतो पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने डंडा पर बांधा नुकीले छड़ पर हमला कर दिया. जिससे धरनीधर महतो के गाल में लगने के कारण जख्मी हो गया.
वही ग्रामीणों के सहयोग से उसे कल्याण अस्पताल भर्ती कराया गया.ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा घटनास्थल पहुंचे. कुचाई थाना प्रभारी ने मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को इलाज के लिए कांके रांची भेज दिया.