गया/ Pradeep Ranjan शहर के रेलवे स्टेशन रोड, गुरुद्वारा मोड़ पर केक वॉक 2.0 का ब्रांच खुला, जिसमें केक एवं बेकरी से जुड़े सभी प्रकार के अलग- अलग फ्लेवर में उपलब्ध है.
कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया.
देखें video
इस मौके पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए केक वाक के प्रोपराइटर रोशनी आनंद ने कहा कि इसकी शुरुआत मैंने सिर्फ केक से किया था, आज इसके दूसरे ब्रांच में केक एवं बेकरी प्रोडक्ट से जुड़े सभी सामग्री, बर्थडे सेलिब्रेशन, बल्क आर्डर, केक पेस्ट और अन्य तरह के बेकरी शॉप से खरीद सकते है. यह एक नया व्यवसाय है, जो आज के आधुनिक युग में सभी लोगों को खुशी मनाने के वक्त जरूरत पड़ती है. केक इंडस्ट्री का उज्जवल भविष्य है. पढ़ाई के साथ-साथ हमें लगा कि व्यवसाय भी करना चाहिए और यही वजह है की कम समय में ही हमने अच्छी शुरुआत कर ली है. वही गया के व्यवसायी जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है. गया शहर में केक वॉक धीरे- धीरे सभी क्षेत्र में खोला जायेगा. इस मौके पर केक वॉक के संस्थापक सदस्य रोशिनी आनंद, व्यवसायी जीतेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
बाइट
रोशनी कुमारी (प्रोपराइटर)