सरायकेला/ Pramod Singh गम्हरिया के चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड मामले के मास्टरमाइंड बीरबल सरदार को पुलिस ने एक अन्य सहयोगी रवि महतो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पांच अपराध कर्मियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले के एक अन्य अभियुक्त लखी चरण नायक ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीरबल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने और सोनू सरदार ने मिलकर एक जमीन की डील की थी. जमीन के पैसे वह नहीं दे रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि बीरबल क्षेत्र में अवैध धंधे संचालित करना चाह रहा था जिसका सोनू सरदार विरोध कर रहे थे उसके बाद बीरबल ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बीते 13 दिसंबर की रात एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पूर्व में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. बीरबल फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी नीमडीह रेलवे स्टेशन से की गई है. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल रवि महतो उर्फ कोका के पास से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कांड से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. स्पीडी ट्रायल कर सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने गठित एसआईटी के प्रयासों की सराहना की.