सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- गंजिया मार्ग पर नेंगटासाई के समीप एक बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक चला रहे अर्जुन गोड़सोरा (21) का पैर टूट गया. वहीं पीछे बैठे अभिषेक तिर्की (24) को हल्की चोट आई है. घटना के बाद दोनो घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने अर्जुन गोड़सोरा को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. वहीं घायल अभिषेक तिर्की का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन गोड़सोरा पठानमारा का निवासी है और वह गम्हरिया के बास्कोनगर में किसी कंपनी में काम करता है. सोमवार को वह बास्कोनगर के रहने वाले अपने दोस्त अभिषेक तिर्की को लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान नेंगटासाई मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे यह घटना घटी.
विज्ञापन