जयपुर/ Prince Parmar चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों का कुशलक्षेम जाना. साथ ही जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली.
खींवसर ने मरीजों से निःशुल्क जांच एवं दवा योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में मरीजों से पूरा फीडबेक लिया. साथ ही ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिये कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्था देखी एवं वहां भर्ती मरीजों से भी फीडबैक लिया. मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ मिल रहा है. मा योजना से उनकी इलाज के खर्च की चिंता दूर हो गई है.
चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि चिकित्सक सेवा भावना से मरीज का उपचार करें, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही चिकित्सकों के रिक्त पदों पर और भर्ती करने जा रही है. आने वाले समय में जैसलमेर-बाडमेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्ध करवाये जाएंगे. पोकरण व जैसलमेर के बीच में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि सडक दुर्घटना के दौरान तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्दनसिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल भी मौजूद रहे.