गया/ Pradeep Ranjan जिले के गुरारू प्रखंड के चीनी मिल के प्रांगण में अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा का 30वां अधिवेशन का शुभारंभ किया गया, जिसमें पूरे देश से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव एवं समाज के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया.
इस दौरान समाज के बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
देखें video
इस मौके पर अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा के सभापति प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि महासभा का 30वां अधिवेशन का शुभारंभ किया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य समाज को शैक्षणिक क्षेत्र में आगे लाना, साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करते हुए उनके उत्थान के लिए काम करना है. इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है. इस दौरान पदाधिकारियों का भी चयन किया जाता है, ताकि वे समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने में अपनी सहभागिता निभाये. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आए हुए हैं. इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. साथ ही समाज के लोगों को एकजुट करते हुए उनके जीवन स्तर को और कैसे ऊंचा किया जाए ? इस पर भी लोग बिंदुवार चर्चा करेंगे.
बाइट
प्रमोद अग्रवाल (सभापति- अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा)