गया/ Pradeep Ranjan पुलिस ने दुर्दांत नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव तथा नरेश भुइयां उर्फ कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनो माओवादी नक्सली पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वर्ष 2013 में जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुए संजय यादव की हत्याकांड में शामिल कौशल उर्फ कृष्णा यादव फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि उक्त घटना में माओवादी नक्सलियों ने एसपीएम नामक संगठन के प्रमुख संजय यादव की हत्या कर उनके लाइसेंसी हथियारों को लूट ली थी. इसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, हालांकि इस मामले में शामिल अन्य कई माओवादियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसी प्रकार नरेश भुइयां उर्फ कुंदन जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी रहा है.
इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद डुमरिया थाना में इसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, तब से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. दोनो नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी.