खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत रूईडीह पंचायत के खुंटा गांव में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने मनरेगा योजना के तहत मुरूम दोराई के खेत में सिंचाई कुंआ का शिलान्यास भूमि पूजन कर एवं नारियल फोड़कर किया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने उपस्थित लोगों को मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
विज्ञापन
साथ ही लोगों को मनरेगा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.उन्होंने मनरेगा योजना के अधिकार के बारे में भी लोगों को बताया. जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि इस सिंचाई कुंआ का निर्माण होने से गांव के किसानों को खेती करने में काफी सुविधा होगी. मौके पर बिरसा तियू, नंदी दोराई, लक्ष्मी तियू, सुमी तियू समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन