सोनुआ/ Jayant Pramanik थाना क्षेत्र के गुदड़ी- सोनुआ मुख्य मार्ग पर सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को स्कूटी सवार युवक 18 वर्षीय सनी मुंडारी ने 55 वर्षीय हरिसिंह पूर्ति को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
विज्ञापन
मिली जानकारी मुताबिक 55 वर्षीय हरिसिंह पूर्ति सत्तू लाने दुकान की ओर जा रहे थे और युवक बृंदावन गांव से स्कूटी से चक्रधरपुर जा रहा था इसी दौरान हरि सिंह पूर्ति को टक्कर मार दी. बताया जाता है कि हरि सिंह पूर्ति सोनुआ अस्पताल में नाईटगार्ड की ड्यूटी करते हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
विज्ञापन