आदित्यपुर: श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के आगामी 25 दिसंबर को आगमन को लेकर राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि राजद के यह कोल्हान में सबसे ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इसमे दस हजार लोगों के जुटने का उन्होंने दावा किया है.
मालूम हो कि मंत्री 24 दिसंबर को ही जमशेदपुर पहुंचेंगे. जहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 25 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे उसके बाद दोपहर 12:00 बजे जयप्रकाश उद्यान जयप्रकाश उद्यान में पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार की लोकप्रिय राजद नेत्री श्रीमती सीमा कुशवाहा भी शामिल होंगी.
उसके बाद मंत्री शाम 5:00 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 7:00 जमशेदपुर सर्किट हाउस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे एवं विभिन्न सामाजिक एवं मजदूर यूनियन के पदाधिकारी से मिलेंगे.
26 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे आदित्यपुर-2, जनता रो हाउस स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे. उसके बाद मंत्री की वापसी होगी. इधर मंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में तोरण द्वार और कटलेट्स लगाए गए हैं. बता दें कि उक्त कार्यक्रम में मंत्री जरूरतमंदों के बीच एक हजार कंबल का भी वितरण करेंगे. यह कंबल कूपन के माध्यम से दिया जाएगा. इसके लिए जरूरतमंद राजद नेताओं से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे राजद प्रदेश महामंत्री अर्जुन प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेता राजद एसएन यादव, राजद प्रदेश महामंत्री देव प्रकाश, श्रीमती शारदा देवी, ललन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, यदुनंदन राम, नसीम अंसारी, सलीम जावेद, प्रमोद गुप्ता, राजेश्वर पंडित, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, युवा जिला अध्यक्ष राजद उदित यादव, रामानंद भक्तl, सकला मारडी, सत्येंद्र प्रभात, संतोष कुमार सिंह, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा, अवधेश कुमार, कन्हैया यादव, शैलेंद्र कुमार, भुनेश्वर यादव, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, भरत राम, अधिवक्ता संजय कुमार, आरके अनिल, शिव शंकर राय, शंभू प्रसाद लगे हुए हैं.