भुवनेश्वर: टाटा स्टील के फेरो एलॉय प्लांट्स AFP, आयरन, मैंगनीज और क्रोमाइट माइंस को नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव- 2024 में प्लेटिनम और गोल्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज IQEMS द्वारा शहर के एक होटल में किया गया. इन प्लांट्स और माइंस को यह पुरस्कार वर्ष- 2023 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है.
टाटा स्टील की फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन के तहत संचालित एफएपी अथागढ़ और एफएपी जाजपुर को प्लेटिनम श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि एफएपी बामनीपाल और एफएपी जाजपुर ने गोल्ड श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया. इसी तरह, जोड़ा वेस्ट आयरन और मैंगनीज माइंस को प्लेटिनम श्रेणी में और सरुआबिल क्रोमाइट माइंस को गोल्ड श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. यह सम्मान इन प्लांट्स और माइंस को उत्कृष्ट सुरक्षा मानकों और संचालन में श्रेष्ठता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया.
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर किंगडम ऑफ लेसोथो की उच्चायुक्त लेबोहांग वेलेंटाइन मोचाबा भी उपस्थित रहीं. यह पुरस्कार टाटा स्टील के विभिन्न सुरक्षा और ऑपरेशन हेड को प्रदान किया गया, इनमें ठाकुर अजय कुमार विश्वंभरनाथ (हेड, सेफ्टी – माइंस), श्री किशोर बरन मैती (हेड, सेफ्टी – एफएपी और स्टेनलेस स्टील प्लांट्स), सरबेश्वर नायक (हेड, एफएपी अथागढ़), जगदीश पाढ़ी (एरिया मैनेजर, सेफ्टी – जाजपुर और बिशनुपुर), सप्तर्षि दत्ता (एरिया मैनेजर – माइनिंग, जोड़ा वेस्ट आयरन और मैंगनीज माइंस), अंकित शर्मा (सीनियर मैनेजर, सेफ्टी – खोंदबोंद) और निरंजन कुमार (सीनियर एरिया मैनेजर – एक्सकेवेशन, सरुआबिल क्रोमाइट माइंस) शामिल थे.
सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज (एफएएमडी) पंकज सतीजा ने कहा, “हम हमेशा से अपने परिसर में सभी के लिए, चाहे वे नियमित कर्मचारी हों या अनुबंधित कर्मी, एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने में विश्वास करते हैं. ये पुरस्कार न केवल हमारे प्रयासों की सराहना है, बल्कि हम सभी को सुरक्षा, स्वास्थ्य और हमारे लोगों की भलाई के लिए नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की जिम्मेदारी भी सौंपते हैं.” सुरक्षा टाटा स्टील के लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, और कंपनी अपने संचालन के हर पहलू में सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह इस्पात क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एक मजबूत सुरक्षा ढांचे का उदाहरण प्रस्तुत करती है, जो अपने कर्मचारियों की भलाई को सर्वोपरि रखती है.