साहेबगंज: झारखंड़ सरकार के श्रम मंत्री व गोड्डा विधायक संजय यादव नेबुधवार को शहर के प्रतिष्ठित शक्तीपीठ मां बायसी व गंगा तट के ओझा टोली घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर में शंकर व पार्वती माता का दर्शन पूजन करके झारखंड के अवाम के लिये सुख समृधि का आशीर्वाद मंगा.
मंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार दिन के करीब दस बजे मां बायसी स्थान पहुंचे. जहां मंदिर की भक्तिन ने उन्हें विधिवत पूजा कराया. इस् अवसर पर मंत्री ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोग भी बांटा.
video
इस अवसर पर बायसी स्थान समिती के सदस्यों ने मंत्री का नागरिक अभिनंदन भी किया व उनको सम्मानित भी किया. बायसी स्थान में पूजा- अर्चना करने के बाद मंत्री जी ओझा टोली घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर भी पहुंचे. जहां शंकर भगवान व माता पार्वती का पूजा मंदिर के पंडित अजय कुमार पाण्डेय ने करवाया. इस अवसर पर मंदिर समिती के लोग व गांव के ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. मंत्री जी ने भी गांव के लोगो कों एक भव्य चबूतरा गार्डवाल के साथ बनवाने का वादा किया और ग्रामीणों सें कहा कि आप जल्द मुझे लिखकर दे में यह कार्य तुरंत कराऊंगा क्योंकी बड़ी भाग्य सें गंगा के तट पर भगवान भोले नाथ व मां पार्वती का मंदिर होता है.
इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, मुन्ना यादव, जगत किशोर यादव, संजय यादव, बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश ओझा, देवकुमार ओझा, त्रिलोकी ओझा, संजीव ओझा, श्रीकांत ओझा व सेंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
बाईट
संजय प्रसाद यादव (मंत्री)