सरायकेला/ Pramod Singh जिले में लगातार बढ़ रही ठंड में सरकारी कंबल की आस लगाए जरूरतमंदों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सात दिनों के अंदर जिले के 29711 लोगों को कंबल मिलना शुरू हो जाएगा. इस बार खास बात यह है कि राज्य सरकार पहली बार सिंथेटिक की बजाय ऊनी कंबल का वितरण करेगी. यह कंबल 70 फीसदी ऊनी होगा और इसका वजन करीब ढाई किलो किलो के आसपास होगा.
पंचायत स्तर पर कंबल का वितरण किया जाएगा. जिले के सभी नौ प्रखंड के 132 पंचायत एवं नगर पंचायत, नगर निगम और नगर परिषद के साथ- साथ जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरायकेला को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा जहां से जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.
मालूम हो कि राज्य सरकार पहले भी दो बार अपने स्तर से कंबल का वितरण करा चुकी है. इससे पूर्व जिलास्तर पर कंबल की खरीदारी कर वितरण किया जाता था.इस बार राज्य सरकार ने अपने स्तर से सभी जिले को आवश्यकतानुसार कंबल मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए पानीपत की किसी कंपनी को वितरण की जिम्मेवारी दिया गया है. इस बार जो कंबल दिया जाएगा वह 70 फीसद ऊनी और 30 फीसद सिंथेटिक मिक्स होगा. इस बार कंबल वितरण के नाम पर खानापूर्ति नही होगा और गरीबों को ठंड से भी राहत मिलेगी.
आचार संहिता के कारण हुई देरी
कंबल वितरण को लेकर रांची में अक्टूबर माह में ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. इसी बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई जिसके कारण कंबल वितरण का कार्य अधर में लटक गया था. जिसके कारण जरूरतमंदों को कंबल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
किस प्रखंड को कितना मिलेगा कंबल
नाम मात्रा
नगर पंचायत सरायकेला – 500
नगर निगम आदित्यपुर – 1761
नगर परिषद कपाली – 1900
सरायकेला प्रखंड – 2700
गम्हरिया प्रखंड – 4100
राजनगर प्रखंड – 4100
खरसावां प्रखंड – 2500
कुचाई प्रखंड – 1900
चांडिल प्रखंड – 3300
नीमडीह प्रखंड – 2500
ईचागढ़ प्रखंड – 2700
कुकड़ू प्रखंड – 1700
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सरायकेला – 50